नेपाल जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन
सम्पन्न ।
![]() |
मन्तब्य रखते हुये मुख्य अतिथि पार्टी बरिष्ठ नेता श्री अखिलेश्वर प्रसाद सिंह |
नेपाल जनता पार्टी के संयोजन में बिशाल कार्यकर्ता तथा सन्त सम्मेलन सम्पन्न हुआ । झापा के विर्तामोड स्थित अग्रसेन भवन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय अनुसार वि.सं. २०७४ बैशाख १५ गते शुक्रबारको दोपहर ११ बजे से संचालित हुआ ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पार्टी के बरिष्ठ नेता श्री अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव श्री खेमनाथ
आचार्य, अन्य अतिथिगण सन्त श्री दिनबन्धु शास्त्री, सन्त श्री फलहारी बाबा, सन्त श्री लक्ष्मी खतिवडा , समाजसेवी श्री जयधर्म आचार्य तथा ठूलीबाबा खडका आदि महानुभावों की उपस्थिति था । कार्यक्रम मे नेता, कार्यकर्ता, स्थानीय बुद्धिजीवि, पत्रकार, समाजसेवी सहित करिब ७०० लोग मौजुद थे । कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदश नं. १ के संयोजक श्री ईन्द्र ओली ने किया ।
आचार्य, अन्य अतिथिगण सन्त श्री दिनबन्धु शास्त्री, सन्त श्री फलहारी बाबा, सन्त श्री लक्ष्मी खतिवडा , समाजसेवी श्री जयधर्म आचार्य तथा ठूलीबाबा खडका आदि महानुभावों की उपस्थिति था । कार्यक्रम मे नेता, कार्यकर्ता, स्थानीय बुद्धिजीवि, पत्रकार, समाजसेवी सहित करिब ७०० लोग मौजुद थे । कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदश नं. १ के संयोजक श्री ईन्द्र ओली ने किया ।
कार्यक्रमको सम्बोधन करते हुए नेता अखिलेश्वर सिंह ने कहा देश कि आधार रूपी संस्कृति के रक्षा ही पार्टीका मुल उद्देश्य है । कार्यक्रम मे आगे महासचिव खेमनाथ आचार्य ने कहा “नेपाल भौगोलिक रूप से एक है पर भावनात्मक रूप से भी एक बनाए रखना पार्टीका धारणा है” । अपने बिचार रखते हुए समाजसेवी जय धर्म आचार्य ने कहा , नेजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो नेपाल के हिमाल, पहाड और तराई को समेटते हुए देश को सही दिसा देगी । साथ ही साथ अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे थे ।
दिप प्रज्वलन कर शुरु हुआ उस कार्यक्रम मे नेपाली नृत्य मारूनी, संगिनी, बालन लगायतके साँस्कृतिक प्रदर्शन दिखाया गया । कार्यक्रम के समापन राष्ट्र गान कर समापन हुआ । ईलाम जिला संयोजक श्री मणि कुमार राई समापन मनतव्य दिया ।