
राष्ट्रवादको अपने मुख्य विचारधारा मानकर सक्रिय है ।
महासचिव खेमनाथ आचार्य के मुताबिक पार्टी का लहर आने बाला चुनाव में जबरदस्त दिखाई देगा । इस से पहले कई नगरों में पार्टी ने बिशाल आम सभा तथा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न कर चुकें है । उन्होने एक कार्यक्रम के बिच बताया कि पार्टीका मुल उद्देश्य नेपाली जनताका भावनाको सम्मान देते हुए नेपालको पुनः हिन्दु राष्ट्र स्थापित करना है । नेपाली जनताका जनमत हिन्दु राष्ट्र के पक्ष में है ।