नेपाल जनता पार्टी ने सन्त सम्मेलनका आयोजन करने जा रहा है । पार्टी ने नेपाली सम्वत के हिसाब से बैशाख १५, २०७४ के दिन नेपाल के झापा जिल्लाके विर्तामोड नगर मे अवस्थित अग्रसेन भवन मे कार्यक्रमका आयोजन करने जा रहा है पार्टी महासचिव खेमनाथ आचार्य ने बताऐं । अगले चुनावको मध्यनजर रखते हुए कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है उन्होने बताऐं । आपको बतादें कि नेपाल में यह ही एक पार्टी ऐसी है जिन्हो ने एकात्म मानववाद, साँस्कृति राष्ट्रवादको अपने मुख्य विचारधारा मानकर सक्रिय है ।
महासचिव खेमनाथ आचार्य के मुताबिक पार्टी का लहर आने बाला चुनाव में जबरदस्त दिखाई देगा । इस से पहले कई नगरों में पार्टी ने बिशाल आम सभा तथा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न कर चुकें है । उन्होने एक कार्यक्रम के बिच बताया कि पार्टीका मुल उद्देश्य नेपाली जनताका भावनाको सम्मान देते हुए नेपालको पुनः हिन्दु राष्ट्र स्थापित करना है । नेपाली जनताका जनमत हिन्दु राष्ट्र के पक्ष में है ।
