- Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

नेपाल जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न 

कार्यक्रम स्वागतम मन्तब्य रखते हुये प्रदेश नं १  के संयोजक श्री इन्द्र ओली 
नेपाल जनता पार्टी के संयोजन में बिशाल कार्यकर्ता तथा सन्त सम्मेलन सम्पन्न हुआ । झापा के विर्तामोड स्थित अग्रसेन भवन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय अनुसार वि.सं. २०७४ बैशाख १५ गते शुक्रबारको दोपहर ११ बजे से संचालित हुआ ।

कार्यक्रम स्थल पर मौजुद अभियन्ता
 कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पार्टी के बरिष्ठ नेता श्री अखिलेश्वर प्रसाद सिंहमहासचिव श्री खेमनाथ आचार्यअन्य अतिथिगण सन्त श्री दिनबन्धु शास्त्रीसन्त श्री फलहारी बाबासन्त श्री लक्ष्मी खतिवडा समाजसेवी श्री जयधर्म आचार्य तथा ठूलीबाबा खडका आदि महानुभावों की उपस्थिति  था । कार्यक्रम मे नेताकार्यकर्तास्थानीय बुद्धिजीविपत्रकारसमाजसेवी सहित करिब ३०० लोग मौजुद थे । कार्यक्रम के अध्यक्षता  प्रदश नं. १ के संयोजक श्री ईन्द्र ओली ने किया ।  
मन्तब्य रखते हुये पार्टी के बरिष्ठ नेता श्री अखिलेश्वर सिंह 
कार्यक्रमको सम्बोधन करते हुए नेता अखिलेश्वर सिंह ने कहा देश कि आधार रूपी संस्कृति के रक्षा ही पार्टीका मुल उद्देश्य है । कार्यक्रम मे आगे महासचिव खेमनाथ आचार्य ने कहा नेपाल भौगोलिक रूप से एक  है पर भावनात्मक रूप से भी एक बनाए रखना पार्टीका धारणा है । अपने बिचार रखते हुए समाजसेवी जय धर्म आचार्य ने कहा नेजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो नेपाल के हिमालपहाड और तराई को समेटते हुए देश को सही दिसा देगी । साथ ही साथ अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे थे । 
मंचासिन नेता एबं अतिथिगण
दिप प्रज्वलन कर शुरु हुआ उस कार्यक्रम मे नेपाली नृत्य मारूनीसंगिनीबालन लगायतके साँस्कृतिक प्रदर्शन दिखाया गया । कार्यक्रम के समापन राष्ट्र गान कर समापन हुआ । ईलाम जिला संयोजक श्री मणि कुमार राई समापन मनतव्य दिया ।

राष्ट्र गान करते हुये अभियन्ता

Post Top Ad

Responsive Ads Here