नेपाल मे खुलेआम बहुसंख्यक हिन्दू एवं अन्य धर्माबलम्बि नेपालीको सैतान व पापी के संज्ञा देकर धर्मान्तरण जैसे जस्तो घृणित एवं राष्ट्रद्रोही कार्य में लगे राष्ट्रीय इसाई एकता केन्द्र नेपाल ने अपना समर्थन वाम गठबन्धनको दिया है । एकता केन्द्र के पूर्व महासचिव राम प्रसाद न्यौपानेद्वारा हस्ताक्षरित अपिल पत्र सोशल मेडिया पर काभी चर्चा में है ।
![]() |
Source : Social Media |
पत्र में नेपाल राष्ट्र में रहे सभी इसाईयोंको आगामी चुनाव में वाम गठबन्धनको ही मतदान करने के लिए अपिल किया गया है । पत्र में स्पष्ट शब्दों में वाम गठबन्धन अन्तर्गत के एमाले और माओवादी पार्टीको मतदान करने के लिए सभी इसाई और चर्च के पास्टर को कहा गया है ।
मिडिया के मुताबिक कुछ ही महिने पहले हाल के वाम गठबन्धन में रहे दल के दर्जनों शिर्षस्थ नेताको खुलेआम इसाई प्रचार प्रसार में देखा गया था । नेपाली मिडिया के मुताबिक नेकपा एमाले के महासचिव ईश्वर पोखरेल इसाई संयुक्त महासंघ के खर्च में फ्रान्स, जर्मनी, स्पेन, बेल्जियम लगायत के देश भ्रमण किया था ।
बहुसंख्यक हिन्दू धर्माबलम्बि के आस्थाको बारबार ठेस पहँुचाने बाले इसाई एवं खुदको अधर्मी (नाष्तिक) बतानेबाले कम्युनिष्ट बीच के साँठघाँठको नेपाली जनता किस रुप में लेगा देखना बाँकी ही है । जानकारी के लिए बता दें कि यही आयातित बिचारधाराओं के प्रभाव में आकर बहुसंख्यक हिन्दू नेपाली जनता के भावना विपरित नेपालको धर्म निरपेक्ष बनाया गया, आरोप नेता उपर बारबार लगते आया है ।
No comments:
Post a Comment