गूगल ने बचाई लड्की की जान - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 October 2017

गूगल ने बचाई लड्की की जान

दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन गूगल कई तरीकों से हम सभी के लिए उपयोगी है. आप इस पर किसी भी तरह की जानकारी सर्च कर सकते है. हालांकि कई बार ये आपको जानकारी देने के साथ-साथ जान बचाने का काम भी करता है. हाल ही में एक 24 साल की लड़की के साथ
भी ऐसा ही हुआ. प्यार में मिले धोखे से परेशान होकर ये लड़की अपनी जिंदगी ख़त्म करने जा रही थी. topyaps.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर से करीब चार किलोमीटर दूर यमुना नदी में कूद ये लड़की जान देने जा रही थी. लेकिन वो ऐसा कदम उठाने से पहले काफी डरी हुई थी. इस वजह से उसने गूगल पर सर्च किया कि, आत्महत्या कैसे करे?


गूगल सर्च में इस युवती को सुसाइड हैल्पलाइन का नंबर मिला जिसके बाद ये पूरा मामला डीआईजी के प्रकाश में आया. बाद में इस लड़की को कब्जे में ले लिया गया. पूछताछ में लड़की ने बताया कि, जिस लड़के के साथ वो सात साल से रिलेशन में थी उसने अपनी सरकारी नौकरी लगने के बाद उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा और अब वो किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है.हालांकि डीआईजी ने युवती को शांत करा काउंसलिंग के लिए भेज दिया. इस तरह गूगल ने लड़की की जान बचा ली.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here