७ श्रावण, काठमाण्डू । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेपाल के राष्ट्रिय जनता पार्टी (राजपा) को आश्विन २ के स्थानीय चुनाव में भाग लेने के लिए सुझाव दिया है । भाजपा ने मधेस समस्या समाधान के प्रयास करने के लिए सत्ताधारी सहित मुख्य राजनीतिक दलोंको भी आग्रह किया है ।
स्थानीय तह अधिकार सम्पन्न होने पर नेपाल के स्थायित्व में सहयोग और भारत के दीर्घकालीन हित में भी रहा उन्होने बतायें । ‘हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने नजदिकी शुभेच्छुक के नाते मधेसी से लेकर सभीको कहाँ है की स्थानीय तहको अधिकार मिलना चाहिए, इसके लिए मधेसी दलोंको भी स्थानीय चुनाव में भाग लेना चाहिए,’ भारतीय जनता पार्टी के पूर्वउपाध्यक्ष भगतसिंह कोस्यारी ने कहा । स्थानीय चुनाव से लोकतन्त्रको मजबुती और स्थिरता के लिए मद्दत मिलेगा भारतका निष्कर्ष रहा है और यह भारत के लिए अधिक से अधिक हित मे भी रहेगा उनका मानना है । ‘हमने स्थानीय चुनाव में बिना ईधरउधर किए भाग लेने के लिए मधेसी दलोंको कहाँ है और समस्या समाधान के लिए निरन्तर प्रयत्न जारी रखने के लिए बाँकी दलोंको भी आग्रह किया है ।,’ उन्होने कहा ।
आजके नयाँ पत्रिका दैनिक में खबर है ।