पोखरा में गौ हत्या की मामले सामने आया, गौ हत्या कानून के तहत मामला दर्ज - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 21 July 2017

पोखरा में गौ हत्या की मामले सामने आया, गौ हत्या कानून के तहत मामला दर्ज

काठमाण्डू, ६ श्रावण । हिन्दु धर्म में गायको पवित्र माना जाता है और इनकी पूजा कि जाती है । गाय नेपाल की राष्ट्रिय पशु है और नेपाल में कोई गोमांस नही खाता । गौहत्या नेपाल में पुरी तरह बैन है । गौहत्या करनेबालों के लिए कडी सजा की ब्यवस्था है । गौहत्या के मामले नेपाल व नेपाली समाज मे कभि कवार ही सुनने मे आता है । 
नेपाल धर्म निरपेक्ष राष्ट्र होते हुए भी गाय नेपाल की राष्ट्रिय पशु के  रुप में जाना जाता है । गाय कीे गोबर व गोमुत्र समेत की पूजा करने बाले नेपाली समाज में गायको काटकर खाना सोचा भी नही जा सकता परन्तु हाल ही में पोखरा महानगरपालिका में चौकाने बाले गौहत्या की घटना सामने आया है ।


पोखरा लेखनाथ महानगरपालिका वडा न २४ केरा गावँ के जंगल में अबैध रुप से गाय काटकर खानेबाले ४ लोगोंको वडा प्रहरी कार्यालय बगर कास्की ने गिरफतार किया है । 
मामले के खबर प्राप्त होते ही नेपाल पोलिस हर्कत मे आया है । घटना स्थल से पोलिस ने गाय का कटा हुआ सर और पैर बरामद किया । जाँच पडताल के बाद पडोसी के घर में छुपाकर रखे गौमांस सहित चार सँदिग्ध लोगोंको गिरफतार किया गया  वडा प्रहरी कार्यालय बगर कास्की के प्रहरी निरिक्षक किशोर लम्साल ने बताया ।

गिरफतार होनेबालों में  पोखरा लेखनाथ महानगरपालिका वडा नम्बर २५ के ५८ बर्षीय राम बहादुर नेपाली , ६४ बर्षीय बद्रिका नेपाली , ४८ बर्षीय पुतली नेपाली और ३१ बर्षीय कल्पना नेपाली रहा है ।
आरोपियों के खिलाफ गौ हत्या कानून के तहत मामला दर्ज कर जिला प्रहरी कार्यालय कास्की ने पडताल जारी रखा है ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here