काठमांडू, श्रावण ८ । अलग अलग गठबन्धन, मोर्चा और समिति के आन्दोलन बिच शनिबारको मधेश में एक और संगठनका जन्म हुआ है ।‘एक मधेश एक प्रदेश’के माँग रख मधेश में संघर्ष के लिए पाँच सदस्यीय मधेशी भ्वाइस एसम्बली का गठन हुआ है ।
माओवादी केन्द्र के भातृ संगठन मधेशी राष्ट्रिय मुक्ति मोर्चा और संयुक्त राष्ट्रिय मधेशी आन्दोलन समिति ने शनिवारको संयुक्त रुप में आयोजित किया हुआ एक अन्तरक्रिया कार्यक्रम मे यह एसेम्बली गठन हुआ है । उस एसम्बली में माओवादी केन्द्र के सदस्य मातृका यादव, राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल अध्यक्ष मण्डल के सदस्य महेन्द्र राय यादव, नेपाल संघीय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रिजवान अन्सारी, नेपाल सद्भावना पार्टी (गजेन्द्रवादी) के अध्यक्ष विकास तिवारी, नयाँ शक्ति नेपाल के नेता डा.रामकेवल साह रहा है ।
मधेशी एजेण्डा एवं संघीयता, समावेशी लगायत के विषयों में मधेशी जनता मे जागरुकता लाने के साथ साथ संयुक्त मोर्चा निर्माणार्थ पहल करने की काम यह एसम्बेली करेगा नेता मातृका यादव ने कहा ।
बिशाल आन्दोलन के तयारी के साथ साथ तराई मधेश के सभी क्षेत्रों मे राजनीतिक प्रशिक्षणका कार्यक्रम सञ्चालन करने की योजना बन रहा नेता यादव ने जानकारी दिये ।
मधेश मे बिशाल गठबन्धन निर्माण के बिना राज्य से अधिकार लेना असम्भव रहा कहते हुए राजपा नेपाल के अध्यक्ष महेन्द्र राय यादव ने मधेश के आन्दोलन कमजोर रहा स्वीकार किया ।
इससे पूर्व संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा गठन कर मधेश मे इतना बडा आन्दोलन किया गया, मोर्चा के नाम मे मधेशीयों ने सहादत दिया लेकिन मधेशी नेता के आपसि द्धन्द के कारण मधेशी मोर्चा का अवशान हुआ उन्होने बताया ।
उन्होने सम्विधान संशोधन विधेयक मे अपना समर्थन रहा बताते हुए यह विधेयक पारित होने के पश्चात मधेशी, आदिवासी जनजातियों के बहोत सारे माँगे पूरा होगा विश्वास व्यक्त किया । यदि सविधान संशोधन नही हुआ तो चुनाव मे भाग नही लेगें कहते हुए उन्हो ने बताया कि प्रमुख तीन दल ने जानबुझ कर हमें चुनाव से बाहर रखा है ।