रामनाथ कोविंद बने भारत के दूसरे दलित राष्ट्रपति - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 20 July 2017

रामनाथ कोविंद बने भारत के दूसरे दलित राष्ट्रपति

देश के 14वें राष्‍ट्रपति के तौर पर एनडीए के रामनाथ कोविंद का नाम लगभग तय हो गया है। गुरुवार सुबह 11 बजे से संसद भवन में चल रही मतगणना में उन्‍हें 50 फीसदी से ज्‍यादा वोट मिले हैं। अब से कुछ देर बाद रामनाथ कोविंद के देश के राष्‍ट्रपति बनने का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। लोकसभा के जनरल सेक्रेटरी इसका ऐलान करेंगे और उन्‍हें प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।


मतगणना के पहले और दूसरे राउंड में रामनाथ कोविंद ने विपक्ष की मीरा कुमार से काफी बढ़त बनाई हुई थी। पहले राउंड में कोविंद को जहां 60683 वोट वैल्‍यू मिले थे, वहीं मीरा कुमार के खाते में 22941 वोट वैल्‍यू गए हैं। पहली राउंड के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिया है। जबकि मीरा कुमार के पक्ष में 225 सांसदों के वोट गए हैं। गौरतलब है कि देश का नया राष्‍ट्रपति चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था। 25 जुलाई को नए राष्‍ट्रपति शपथ लेंगे।

Post Top Ad

Responsive Ads Here