तिसरे चरण के चुनाव : भाद्र २१ से नामांकन - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 20 July 2017

तिसरे चरण के चुनाव : भाद्र २१ से नामांकन

श्रावण ५, काठमाण्डू । प्रदेश नम्बर २ में होनेबाले स्थानीय तह निर्वाचन के लिए भाद्र २१ से  नामांकन शुरु किया जायेगा । आश्विन २ को होनेबाला  चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने गुरुबारको प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुनाव कार्यक्रम सार्वजनिक  किया है । विज्ञप्ति के मुताबिक  भाद्र २१ गते सुबह १० बजे से सायं ५ बजे तक उम्मेदवारी  पंजिकरण का  समय रहा है । उसी दिन सायं ५ः३० बजे उम्मेदवार कीे सूची प्रकाशित किया    जायेगा । २२ गते सिकायत दर्ज और उस पर जांच किया जायेगा ।


२३ गते उम्मेदवारी वापसी का समय तय किया गया है और २४ गते उम्मेदवाराें की अन्तिम सूची प्रकाशित किया जायेगा । उसी दिन उम्मेदवारोंको चुनाव निशान प्रदानका कार्यक्रम रखा गया है ।
प्रदेश नम्बर २ के ८ जिलों के  १२७ स्थानीय तह में जनप्रतिनिधि चयन के लिए असोज २ गतेको मतदान होगा ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here