नगर महिला की वह बैठक मे समिति के अध्यक्षा श्रीमती बिमला बागडिया, उपाध्यक्ष श्रीमती शिला मेहनसरिया, संगठन मन्त्री श्रीमती
संगिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा घिराईया, सह–कोषाध्यक्ष श्रीमती राधा घिराईया, सचिव श्रीमती सुनिता अग्रवाल एवं वनयात्रा प्रमुख श्रीमती सुधा धनावत सहित मध्य भाग महिला प्रमुख श्रीमती सरोज पंडित, मूल्यांकन प्रमुख श्री अरविन्द साह भी मौजुद थे ।
बैठक मे सेवा पात्र योजना विस्तार, वन यात्रा कार्यक्रम, नियमित बैठक, पिछले कार्योंका विश्लेषण एवं अगले योजना जैसे विषयों के साथ साथ नगर महिला समिति विस्तार सम्बन्ध मे गहण वार्तालाप हुआ मध्य भाग महिला प्रमुख श्रीमती सरोज पंडित ने बताईं ।