प्रतिष्ठान ने शैक्षिक सामग्री मे कापी, कलम, नामपट, विद्यालय बोर्ड, आचार्य निर्देशिका पुस्तिका, हाजिरी रजिष्टर, आचार्य डायरी वितरण किया है ।
प्रतिष्ठान ने देशभर के प्रत्येक विद्यालयों के लिए आवश्यक सामग्री अञ्चलसः
भेजे है जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान के लेखापाल श्री महेश्वर यादव ने वताए । देशभर के १२ अञ्चलों मे एकल विद्यालय रहा है उन सभी अञ्चलों के विद्यालयों के लिए सामग्री भेजा जा चुका है उन्हो ने बताए ।