आचार्य प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 May 2017

आचार्य प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

 बोलते हुये श्री बैजनाथ साह जी 
जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपाल एकल विद्यालय अभियान के आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ है । प्रतिष्ठान ने नयें आचार्यों के लिए ५ दिवसीय प्राथमिक वर्ग संचालन करते आ रहा है । यह प्राथमिक वर्ग मे आचार्योंको एकल विद्याल मे पठानेका विषय एवं सम्पूर्ण गतिविधि के जानकारी सहित के प्रशिक्षण दि जाती है । प्रतिष्ठान ने देश के अगल–अलग क्षेत्रों मे यह प्राथमिक वर्गका आयोजन करते आया है । प्राथमिक वर्ग संचालनार्थ आवश्यक स्रोत साधन स्थानीय स्तर से भी संकलन किया जाता है ।

जेष्ठ ५ गते से ९ गते तक धनुषा जिला के फुलगामा गाँव मे आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ है । वर्ग के उद्घाटन समाजसेवी श्री बैजनाथ साह ने किये थे । वर्ग मे सह–अभियान प्रमुख श्री अमरेन्द्र ठाकुर, मूल्यांकन प्रमुख श्री अरविन्द साह, जनकपुर संगठन प्रमुख श्री कृष्ण राउत, सगरमाथा अंचल संठन प्रमुख श्री कुशेश्वर यादव सहित जिला समिति के पदाधिकारीगण भी  उपस्थित थे । वर्ग के दुसरा दिन विश्व हिन्दू परिषद् नेपाल के धनुषा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ साह ने  वर्ग मे एक सत्र  लिए थे । वर्ग मे धनुषा, महोत्तरी, सिन्धुली एवं सर्लाही जिला समेत लगाकर ३९ प्रशिक्षार्थीयोंको प्रशिक्षण दिया गया ।

रसुवा के वर्ग बेनर के साथ मे बागमती अंचल प्रमुख सुश्री बिमला थपलिया एवं काभ्रे जिला प्रमुख श्रीमती रिता खरेल 
इसी तरह रसुवा जिला के उपल्लो पौवा मे भी वर्गका आयोजन किया गया था । जेष्ठ ५ गते से  ९ गते तक चला वह वर्ग मे धादिङ्ग, नुवाकोट, रसुवा एवं काभ्रे जिला मिलाकर ७१ प्रशिक्षार्थीयोंको प्रशिक्षण दिया गया था । वर्ग के सम्पूर्ण तयारी हेतु केन्द्रिय प्रशिक्षण टोली सदस्य सुश्री रितु लामा, भाग प्रमुख श्री खोम प्रसाद खनाल, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख श्री सोम प्रसाद पौडेल, अंचल प्रमुख सुश्री बिमला थपलिया, काभ्रे जिला प्रमुख श्रीमती रिता खरेल, धादिङ्ग जिला प्रमुख सुश्री विष्णु थापा मगर के साथ साथ संच प्रमुख सब सुश्री पवित्रा घिमिरे, श्रीमती सुन्दरी खनाल, सुश्री बिना खरेल, श्री केशव जी, श्री खिल प्रसाद पन्त विशेष रूप से लगे थे ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here