कार्यकर्ता सम्मेलन कि तैयारी शुरु - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 May 2017

कार्यकर्ता सम्मेलन कि तैयारी शुरु


जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपाल, एकल विद्यालय अभियान के बार्षिक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारीयां जोडों पर है  । पिछले वर्ष पोखरा मे सम्पन्न हुआ वह सम्मेलन इस वर्ष  नारायणघाट मे आयोजन किया जा रहा है । पिछले वर्ष के तरह ही इस वर्ष भी वह ४ दिवसीय राष्ट्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन श्रावण २६ से ३० गते तक चलेगा । सम्मेलन मे राष्ट्रिय समिति, अञ्चल समिति के पदाधिकारी, संच स्तर तक के पूर्णकालिक कार्यकर्ता एवं सम्मेलन आयोजन होनेबाले  जिला के आचार्य स्तर तक के कार्यकर्ता  समेत आमन्त्रित रहेंगे
जानकारी देते हुए सह–अभियान प्रमुख श्री उत्तम अधिकारी ने बतायें ।  

सम्मेलन मे विशिष्ट अतिथि जर्मनी से एकल विद्यालय अभियान के  अन्तराष्ट्रिय समन्वयकर्ता श्री रमेश जैन, सहयोगीगण बहराईन से श्री महेशभाई देव, ईटली से श्री विठ्ल महेश्वरी, बेलायत से श्री अनिलपुरी के साथ साथ ही अन्य देशों के  सहयोगकर्ता समेत आमन्त्रित रहेंगे । सम्मेलन मे  एकल विद्यालय फाउण्डेशन अफ ईन्डिया के महामन्त्री श्री रविदेव जी समेत उपस्थिति रहेगें बताया गया है ।

४ दिवसीय वह कार्यक्रम मे पहले दिन अर्थात श्रावण २६ गतेको कार्यकर्ता सम्बोधन कार्यक्रम रहेगा । दुसरा दिन पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के साथ अञ्चलसः बैठक, तिसरे दिन विद्यालय दर्शन एवं अन्तिम दिन अर्थात ३० गते विदेश से आए हुए सहयोगीकर्ताओं की स्थानीय पर्यटकीय स्थल दर्शन कार्यक्रम रहेगा जानकारी देते हुए अभियान प्रमुख श्री बिरेन्द्र बुढाथोकी ने बताए ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here