नयें एकल विद्यालय उद्घाटन - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 May 2017

नयें एकल विद्यालय उद्घाटन



जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपाल के एकल विद्यालय अभियान योजना ने नयाँ एकल विद्यालयों का उदघाटन किया है । प्रतिष्ठान ने थप ५५६ एकल विद्यालय संचालन मे लाया है जानकारी देते हुए राष्ट्रिय मूल्यांकन प्रमुख अरविन्द साह ने बताया । देश भर के ४६ जिला समेत १९१८ विद्यालय रहे मध्ये इस वर्ष ५५६ विद्यालयों थप किया गया उन्होने बताये ।












नया जिल्ला विस्तार योजना अन्तर्गत ताप्लेजुङ्ग, सोलुखुम्बु, रोल्पा, दैलेख, अच्छाम एवं बैतडी है । यह विस्तार हुआ जिलों में १५/१५ विद्यालय संचालन मे लाया गया है । साथ ही साथ अन्य जिलों मे अपूर्ण रहा संच पुरा करने की योजना अन्तर्गत संच को पूर्णता किया गया ।









यह प्रतिष्ठान पिछले २० वर्षों से एकल विद्यालय योजना के माध्यम से देश के दूर दराजके पिछडे बच्चोंको संस्कारयुक्त अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करते आ रहा है।

Post Top Ad

Responsive Ads Here