
जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपाल के एकल विद्यालय अभियान योजना ने नयाँ एकल विद्यालयों का उदघाटन किया है । प्रतिष्ठान ने थप ५५६ एकल विद्यालय संचालन मे लाया है जानकारी देते हुए राष्ट्रिय मूल्यांकन प्रमुख अरविन्द साह ने बताया । देश भर के ४६ जिला समेत १९१८ विद्यालय रहे मध्ये इस वर्ष ५५६ विद्यालयों थप किया गया उन्होने बताये ।
नया जिल्ला विस्तार योजना अन्तर्गत ताप्लेजुङ्ग, सोलुखुम्बु, रोल्पा, दैलेख, अच्छाम एवं बैतडी है । यह विस्तार हुआ जिलों में १५/१५ विद्यालय संचालन मे लाया गया है । साथ ही साथ अन्य जिलों मे अपूर्ण रहा संच पुरा करने की योजना अन्तर्गत संच को पूर्णता किया गया ।

यह प्रतिष्ठान पिछले २० वर्षों से एकल विद्यालय योजना के माध्यम से देश के दूर दराजके पिछडे बच्चोंको संस्कारयुक्त अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करते आ रहा है।