एकल विद्यालका कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 May 2017

एकल विद्यालका कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई


बैठक मे सहभागी अधिकारी एवं कार्यकर्ता 
जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपाल के कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुआ । प्रतिष्ठान के मुताबिक पश्चिम भाग मे पर्ने बाला बाकें जिला मे कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई है । बैशाख २८ गते गुरुबारको साम ३ बजे से ५ बजे तक बाकें जिल्ला के बागेश्वरी मन्दिर प्राङ्गन मे वह बैठक  आयोजन किया गया था । बैठक मे  प्रमुख अतिथि विश्व हिन्दू परिषद नेपाल एवं प्रतिष्ठान के नेपाल प्रभारी  मा.स्नेहपाल सिंह जी, विशिष्ट अतिथिगण वि.हि.प.के केन्द्रिय सदस्य  श्री खेमनाथ आचार्य जी, अभियान प्रमुख श्री विरेन्द्र बुढाथोकी जी, महाल मठ के महन्थ श्री श्री  १००८ श्री गंगा दास बाबा, कालीमाता मन्दिर के पुजारी श्री काली दास बाबा, वि.हि.प.के बाकें जिला अध्यक्ष श्री प्रशान्त चौबे, जिल्ला एवं ग्राम समिति के पदाधिकारीगण मौजुद थे ।



बैठक मे जिला भर के करिब एक सौ कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय बुद्धिजीवी, पत्रकार, विद्यार्थी एवं नागरिक समाज के  उत्साहजनक सहभागिता रहा था । कार्यक्रम का अध्यक्षता वि.हि.प.के जिला अध्यक्ष प्रशान्त चौबे ने किए थे ।

कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि श्री स्नेहपाल सिंह जी कार्यकर्ताओंको सम्बोधन करते हुए कहें की एकल विद्यालय भगवान रामका काम है अतः  भगवान श्री रामको अपने आदर्श मान्ने बाले सम्पूर्ण मानवको इस अभियान मे  सहयोग करना चाहिये । कार्यक्रम मे अभियान प्रमुख श्री विरेन्द्र बुढाथोकी ने एकल विद्याल अभियान के उद्देश्य बारे कार्यकर्ताओंको अवगत कराए थे । इसी तरह कार्यक्रम मे अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने मन्तव्य रखे थे ।
बैशाख २९ गते बर्दिया जिला मे भी कार्यकर्ता  बैठक सम्पन्न हुआ जानकारी देते हुए भेरी अञ्चल संगठन प्रमुख श्री सुदामा यादव ने बताए ।

बर्दिया जिला के खैरापुर चौक स्थित एक सभाहल मे यह बैठकका  आयोजन किया गया था । बैठक मे हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपाल के जिला कार्यवाह एवं अधिवक्ता श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, विहिप के जिल्ला अध्यक्ष श्री राम नरेश यादव जी का विशेष  उपस्थिति रहा था । कार्यक्रम मे बर्दिया जिला के जिला एवं ग्राम समिति के पदाधिकारीगण के साथ ही साथ पूर्णकालिक कार्यकर्ता, केन्द्र प्रमुख, स्थानीय समेत गरि करिब १५० लोगों की उपस्थिति थी । 

Post Top Ad

Responsive Ads Here