विश्व हिन्दू परिषद नेपाल की बैठक - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 7 October 2017

विश्व हिन्दू परिषद नेपाल की बैठक

काठमाण्डू । विश्व हिन्दू परिषद नेपाल  की राष्ट्रिय कार्यसमिति की बैठक १३ अक्टोबर को काठमाण्डू बसुन्धारा स्थित राष्ट्रिय कार्यालय में होगी। बैठक में राष्ट्रिय समिति, पूर्णकालिक कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष एवं हिन्दु युवा परिषद के केन्द्रिय पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में विगत छह माह के कार्यों की समीक्षा व आगामी छह माह के कार्यक्रम की योजना बनायी जाएगी। साथ ही कुछ प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे। 


बैठक के दुसरे दिन अर्थात १४ अक्टोबरको नेपाल के पत्रकारिता क्षेत्र के महानुभावोंको सम्मान करनेका भी कार्यक्रम है । सम्मान कार्यक्रमका व्यवस्थापनका दायित्व परिषद के प्रचार प्रमुख श्री मुकुन्द कालिकोटेको दिया गया है । 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here