नेपाल बॉर्डर से हिज्बुल आतंकी गिरफ्तार - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 May 2017

नेपाल बॉर्डर से हिज्बुल आतंकी गिरफ्तार


हिज्बुल मुजाहिदीन का  आतंकी नासिर अहमद वानी

काठमांडू / 
नेपाल के सोनौली बॉर्डर से हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। सिक्युरिटी एजेंसियों के मुताबिक, वो नेपाल के रास्ते भारत में घुसना चाहता था और फिर वो कश्मीर पहुंचना चाहता था। पूछताछ में उसने बताया कि वो युवाओं को हिज्बुल से जोड़ना चाहता था, ताकि कश्मीर में तबाही फैलाई जा सके।


- भारतीय संचार माध्यम  के  मुताबिक, संदिग्ध आतंकी का नाम नासिर अहमद वानी है। शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया कि वो 2003 में कश्मीर से पीओके (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) गया। वहां आतंकी ट्रेनिंग ली।
- नासिर ने बताया कि वो पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले में रहता था। उसने वहीं की की एक लड़की से निकाह भी कर लिया था। नासिर ने पाकिस्तान से नेपाल और यहां से गोरखपुर जाना चाहता था। गोरखपुर से वो कश्मीर जाना चाहता था। लेकिन, इसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
- नासिर को लखनऊ लाया जाएगा। आगे की पूछताछ यहीं की जाएगी। उसने जांच एजेंसियों को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। उसने कहा कि वो कश्मीर में अपने बीमार मां-बाप को देखने जा रहा था। हालांकि, कड़ी पूछताछ में उसने मान लिया कि उसका इरादा कश्मीर में तबाही फैलाना था। नासिर को शनिवार शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया था।
दुबई भी गया था आतंकी
- महराजगंज एसपी प्रमोद कुमार के मुताबिक- नासिर पाकिस्तान से दुबई भी गया था। वहां से काठमांडू के रास्ते आया था। वो गोरखपुर में रुकने वाला था, इसलिए सोनौली के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहा था।
अप्रैल में पकड़े गए थे 10 संदिग्ध
- अप्रैल में यूपी एटीएस और 5 राज्यों की पुलिस ने मिलकर 10 संदिग्धों को पकड़ा था। 6 को रिहा कर दिया गया, जबकि 4 जेल में हैं।
- 7 मार्च को लखनऊ में हुए एनकाउंटर में एक संदिग्ध सैफुल्लाह को मार गिराया गया था। (एजेन्सी)

Post Top Ad

Responsive Ads Here