२० साल बाद स्थानीय निकाय चुनाब ! - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 14 May 2017

२० साल बाद स्थानीय निकाय चुनाब !


बैशाख ३१, आज बैशाख ३१ गते !! आजका दिन नेपाल के  ३४ जिलामे २० वर्ष बाद लम्बे इन्तजार के बाद स्थानिय निकाय चुनाव हुवा है। सुबह से ही देशभरके  सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओंका चहलपहल सुरु हो गया था । लम्बे समय बाद नेपाली जनता ने स्थानीय सरकारका प्रतिनिधि अपने ही हातसे चुना है । लम्बे समय  बाद  देश मे  चुनाव हुने पर मतदाताओं से लेकर उमेद्वार  तक उत्साहित दिखाई दिए। दो चरण मे होने बाला यह स्थानीय तह चुनाव मे तीन प्रदेश चुनावी सागर मे पूरी तरह  डुबते समय बाँकी ४  प्रदेशके जनता
ने व्यग्रतापूर्वक देख रहा है और वे दुसरे चरणके मतदान के  दिन जेठ ३१ गते कब आयेगा, प्रतिक्षारत दिख रहा है ।
अलग-अगल जिलाओं मे मतदाता नामावली रहे  राजधानीमा मे रहने बाले लोग  कुछ दिन इधर से शनिबार साँझ तक  अपने अपने  जिला मे जाने के लिए गाडीमे बढा भीड   निर्वाचन मे बढ्ता जनसहभागिता और उत्साहको  संकेत करा है  ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त अयोधीप्रसाद यादव ने मतदाताओंको आग्रह करते कहा है : आइतबार एकदिन दुःख कष्ट  सहकर  भी  राष्ट्र के लिए मतदान करिये ।
देश बाहर रहते हुए भी राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी शनिबार विदेश से ही मतदाताओंको अपील करते निर्वाचन मे  उत्साहपूर्वक सहभागि होने के लिए आग्रह किए ।
प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने भी शनिबारको ही देशबासीके नाममे अपील जारी कर मतदाताओंको निर्भिक होकर चुनावमे सहभागि होनेके लिए आग्रह किए ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here