नही रहे संस्कृत ग्राम अभियान्ता - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 May 2017

नही रहे संस्कृत ग्राम अभियान्ता



स्वर्गीय श्री जनार्दन घिमिरे

काठमांडू /
दोलखा जिला के तिनकिला मे बस दुर्घटना में  घायल हुए जनार्दन घिमिरे का सोमबार सुबह देहान्त हो गया है । वैशाख २८ गते घर  जाते समय तिनकिलो मे दुर्घटना मे पर घिमिरे घायल हुए थे । घिमिरेको टिचिङ अस्पताल के आइसियु वार्ड मे रख उपचार किया जा रहा था । काठमांडु से  दोलखा अपने घर जाते समय  बा ३ ख ५०५६ नम्बर की गाडी दुर्घटना मे पडा था ।

उनके भाई दीपक घिमिरे के मुताविक उस दुर्घटना मे  जर्नादन घिमिरे का माता पिताका देहान्त उसी दिन हो गया था । वें कान्तिपुर मे  धार्मिक कार्यक्रम प्रश्तोता थे  साथ ही साथ  डीएभी स्कुल मे  प्रध्यापक भी थे । नेपाल के संस्कृत क्षेत्र मे संस्कृत ग्राम अभियान्ता के रुप मे परिचित थे । हिन्दू स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद नेपाल, हिन्दू जागरण नेपाल, आदि धार्मिक संगठनों से भी जुडे हुए थे । परिषद के केन्द्रिय सदस्य खेमनाथ आचार्य बताएं कि विश्व हिन्दू परिषद नेपालद्धारा देश भर श्रद्धाञ्जली  सभा आयोजना किया गया । 

Post Top Ad

Responsive Ads Here