आतंकी घुसपैठ का खतरा देख इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 26 April 2017

आतंकी घुसपैठ का खतरा देख इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट


आइएस के आतंकियों की एक टोली उत्तर प्रदेश में घुसपैठ को प्रयासरत है। यह टोली साधु-संत वेश में धार्मिक स्थलों पर हमले कर सकती है।

भारत में तबाही फैलाने की साजिश में जुटे आइएस के आतंकियों की एक टोली उत्तर प्रदेश में घुसपैठ को प्रयासरत है। यह टोली साधु-संत वेश में धार्मिक स्थलों पर हमले कर सकती है। इसके चलते यूपी से जुड़ी नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट किया गया है। लखीमपुर महाराजगंज, बहराइच और गोरखपुर आदि जिलों के पास इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट का असर देखने को मिला। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी के बाद ही उसे सीमा पार आने की अनुमति दी जा रही है। वहीं नो मैंस लैंड के आसपास भी गश्त बढ़ा दी गई है। इस दौरान पुलिस ने वाराणसी, गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रमुख मंदिरों, संवेदनशील सावर्जनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। 

Post Top Ad

Responsive Ads Here