देहरादून, आज पुलिस ने रायवाला क्षेत्र से नेपाली मूल के एक नागरिक को भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पकड़ा है । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, लेख बहादुर थापा ( 32 वर्ष ) पुत्र चित्र बहादुर थापा निवासी होसियारी मन्दिर भद्र काली रोड प्रतीत नगर रायवाला (देहरादून) ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि लेख बहादुर थापा नेपाल का निवासी है। उसने नेपाल से भी पासपोर्ट बना चूका है।
उसे एक जुलाई 2007 को नेपाल से पासपोर्ट ( संख्या 3766234) जारी हुआ था। आरोपी ने भारत में वोटर कार्ड, राशन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड भी बनावा रखा है। जांच में उसके पास से 21 हजार कोरियन करेंसी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कोरिया व चीन की यात्रा भी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ थाना रायवाला मामला दर्ज किया गया है।