त्रिपुरा,मेघालय,नगालैंड में चुनाव का ऐलान, 3 मार्च को आएगा रिजल्ट - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 18 January 2018

त्रिपुरा,मेघालय,नगालैंड में चुनाव का ऐलान, 3 मार्च को आएगा रिजल्ट

चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. इसके साथ ही तीनों चुनावी राज्यों में आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है.


मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी. चुनाव आयुक्त ने बताया कि तीनों राज्यों में चुनाव दो चरण में होंगे.

त्रिपुरा में पहले चरण में 18 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 27 फरवरी को नगालैंड और मेघालय में वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के नतीजे 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
इलेक्शन के लिए चुनाव आयोग की तैयारीः

  • तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव होंगे
  • पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग होगी
  • दूसरे चरण में 27 फरवरी को नगालैंड और मेघालय में वोटिंग होगी
  • 3 मार्च को तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे
  • चुनाव ऐलान के साथ ही तीनों चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू
  • इलेक्शन में EVM के साथ VVPAT का भी इस्तेमाल होगा
  • हर विधानसभा के 60 केंद्रों पर लगेगी वीवीपैट
  • संवेदनशील बूथों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
  • चुनाव में उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं
नामांकन की अंतिम तारीख 7 फरवरी, नामांकन पत्रों की जांच 8 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 12 फरवरी तय की गयी है

मेघालयः

मेघालय विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. फिलहाल यहां कांग्रेस की सरकार है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव यहां कांग्रेस ने 29 सीटें हासिल की थीं. वहीं 8 सीटों पर यूडीपी ने जीत हासिल की थी, जबकि 23 सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की थी.

त्रिपुराः

त्रिपुरा विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. यहां सीपीआईएम की सरकार है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां सीपीआईएम ने 49 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं सीपीआई के खाते में महज 1 सीट आई थी. इसके अलावा कांग्रेस को यहां 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

नगालैंडः

नगालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. यहां नगा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां नगा पीपुल्स फ्रंट को 38 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि जेडीयू के खाते में 1, एनसीपी के खाते में 4, कांग्रेस के खाते में 8, बीजेपी के खाते में 1 सीट आई थी. इसके अलावा सात सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की थी.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here