काठमांडू । नेपाल के पुर्व प्रधानमन्त्री एवं माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ के पुत्र प्रकाश दाहाल निधन हो गया। गम्भिर बिमार होकर अस्पताल पहुँचे दाहाल क निधन हुआ पारिवारिक स्रोत जानकारी दिया है । परन्तु,अस्पताल ने अभि औपचारिक जानकारी नही दिया है ।
आज सुबह ५ बजकार ३८ मिनेट मे उनको हृदयघात के बाद सुबह ६ बजे काठमांडू के नर्भिक अस्पताल मे भर्ना कराया गया था ।
No comments:
Post a Comment