इस राज्य में खाली हैं 9235 पटवारी के पद… - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 8 November 2017

इस राज्य में खाली हैं 9235 पटवारी के पद…



नई दिल्ली : सरकारी विभाग में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश गवर्नमेंट खास मौका लेकर आई है मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पटवारी के 9235 पदों पर भर्ती की जाएंगी इन पदों पर पर रिक्रूटमेंट के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) भोपाल की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर औनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश का निवासी होना महत्वपूर्ण है औनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2017 है एप्लीकेशन में एडिटिंग 16 नवंबर तक कर सकते हैं

योग्यता
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो साथ ही अभ्यर्थी ने सीपीसीटी स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित उत्तीर्ण की हो सीपीसीटी इम्तिहान उत्तीर्ण न होने की हालात में चयनित उम्मीदवार को सीपीसीटी इम्तिहान उत्तीर्ण करनी होगी इसे उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थी को दो वर्ष निश्चित अवधि दी जाएगी इस इम्तिहान के उत्तीर्ण नहीं करने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी

आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष  अधिकतम आयु 40 वर्ष है अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2017 के आधार पर की जाएगी अधिकतम आयु सीमा में मध्य प्रदेश की महिला/ ओबीसी/ एससी/एसटी/ दिव्यांग अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट की जाएगी किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए


आवेदन शुल्क
अनारक्षित  ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 500 रुपए  एससी/एसटी और मध्य प्रदेश के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए का शुल्क देना होगा भुगतान औनलाइन माध्यम से करना होगा

चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थी का चयन लिखित इम्तिहान  इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा संबंधित पदों के लिए वेतनमान 5200 रुपए से 20200 रुपये है साथ ही 2100 रुपए ग्रेड पे देय होगा

ऐसे करें आवेदन
मध्य प्रदेश गवर्नमेंट की वेबसाइट www.vyapam.nic.in, peb.mponline.gov.in पर जाकर संबंधित पदों का एडवरटाईजमेंट देखें एडवरटाईजमेंट को पढ़कर योग्यता  अन्य संबंधित जानकारियां ध्यान पूर्वक देख लें इसके बाद औनलाइन आवेदन का प्रोसेस पूरा कर शुल्क जमा कर दें एमपी कियोस्क के माध्यम से औनलाइन अप्लाई करने वाले आवेदकों को एमपी औनलाइन की पोर्टल फीस 70 रुपए भी देनी होगी इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन उपभोक्ता के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल फीस 40 रुपए देय होगी

अन्य जानकारी यहां
फोन नंबर : 0755-2578801-02-03-04
ईमेल : vyapam@mp.nic.in

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here