चीन में आग से 19 की मौत, आठ जख्मी - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 19 November 2017

चीन में आग से 19 की मौत, आठ जख्मी

बेइजिङ : चीन की राजधानी बेइजिङ से  दक्षिण मे रहा  दाक्सिन स्थित एक  घर मे  आग लगने से १९ लोगों कि मौत होनेके साथ  आठ लोग गम्भीर रुपसे जख्मी हुई है । 


छिङजिन गाँउ मे रहा घर मे  शनिबार रात करीब  ९ बजे के आसपास आग लगा  स्थानीय अधिकारी ने  बताया है । 

आग मे जखमी हुए लोगोंको तत्काल उद्धार कर  अस्पताल पहुँचाया गया । आग को नियन्त्रण मे लेनेके लिए  फायर ब्रिगेड तुरन्त  घटनास्थल पठाया गया था । 

स्थानीय अधिकारी घटना के बारे मे अनुसन्धान सुरु कर दिया गया और संदिग्ध पुलिस हिरासत में है. जानकारी दिया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here