एक शख्स के पेट से निकली 639 कीलें - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 November 2017

एक शख्स के पेट से निकली 639 कीलें

दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जिनके बारे में जान आश्चर्य होता है कि क्या वाकई कोई ऐसा भी सकता है. कोलकाता के एक अस्पताल से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे.
खबरों के मुताबिक,यहां सर्जरी के दौरान एक शख्स के पेट से कुल 639 कीलें निकली है. हालांकि पहले भी ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके है जिसमे सर्जरी के दौरान लोगों के पेट से कई तरह के सामन निकले है. बताया जा रहा है कि, कोलकाता के गोबर्गडंगा में रहने वाला ये शख्स रोजाना कीलें खाता था. कहा जा रहा है कि, वो एक मनोरोगी है. 48 साल के इस शख्स के पेट में रोजाना दर्द होता है और कई बार उल्टियां भी होती थी.




ख़बरों के मुताबिक, दो हफ्ते पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी के बारे में बताया था. जैसा की हमेशा होता है, सर्जरी से पहले युवक के पेट की एंडोस्कॉपी हुई, जिसमें पता चला कि उसके इंटेस्टाइन में कई कीलें मौजूद हैं. इंटेस्टाइन के अंदर किलों के कई टुकड़े पाए गए. बताया जा रहा है कि, शुक्रवार के दिन मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर सिद्धार्थ विश्वास ने शख्स की सर्जरी की. डॉक्टर्स के मुताबिक, कीलों को चुंबक के सहारे बाहर निकालने की कोशिश की गयी जिसमे सफलता हासिल हुई.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here