बांग्लादेश: अल्पसंख्यक हिन्दुका घर र मन्दिरमा लुटपाट - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 13 November 2017

बांग्लादेश: अल्पसंख्यक हिन्दुका घर र मन्दिरमा लुटपाट



BBC हिन्दी खबर के मुताबिक ईरान-इराक़ में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है. भूकंप का असर ईरान में अधिक है. इराक़ में अभी तक छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. ईरान से मिल रही रिपोर्टों के अनुसार इस भूकंप में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. कई शहरों और गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद है. भूकंप प्रभावित इलाके में कुछ सड़कें यातायात के लायक नहीं रह गई हैं और इस वजह से बचाव टीमों को वहां पहुंचने में समस्या आ रही है.

इराक़ के हलाब्जा शहर की एक दुकान का दृश्य
7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इराक़ और ईरान का सीमावर्ती इलाका है. यहां से इराक़ का कुर्द बहुल शहर हलाब्जा पास पड़ता है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का केंद्र इराक़ी कस्बे हलाब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था. इस भूकंप के झटके इसराइल और कुवैत में भी महसूस किए गए. ईरान के करमनशाह प्रांत में हताहतों की संख्या ज़्यादा होने की आशंका जताई जा रही है.


ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटके कई प्रांतों में महसूस किए गए. कुर्दिश टीवी का कहना है कि इराक़ी कुर्दिस्तान में कई लोग भूकंप की वजह से अपने घरों को छोड़कर भागे.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here