पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 15 October 2017

पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न

– राजाराम दास
१४ अक्टोबर, काठमाण्डू । विश्व हिन्दू परिषद नेपालद्वारा पत्रकार सम्मान समारोह काठमाण्डू, बसुन्धरा स्थित परिषद की राष्ट्रिय कार्यालय में सम्पन्न हुआ ।


सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नेपाल पत्रकार महासंघ के उपाध्यक्ष दिलिप थापा मगर, बिशिष्ट अतिथि राष्ट्रिय फोटो पत्रकार समूह के महासचिव प्रदिपराज वन्त, परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष टिका बहादुर पहारी, नेपाल प्रभारी मा. स्नेहपाल सिंह, जनकल्याण प्रतिष्ठान के सचिव महावीर घिराईया, पूर्णकालिक कार्यकर्ता सहित करिब दो दर्जन से अधिक सञ्चारगृहों से आबद्ध पत्रकार बन्धुओं की मौजुदगी रही ।


उक्त कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले हिमालयन टाइम्स दैनिक के पत्रकार नवराज श्रेष्ठ, राष्ट्रिय समाचार समिति के संवाददाता अच्यूत रेग्मी, हिम शिखर टेलिभिजन के पत्रकार विनोद कुमार कटुवाल, नयाँ पत्रिका दैनिक के पत्रकार चन्द्रकला क्षेत्री एवं एकल समाचार के सम्पादक राजाराम दास लगायत १७ पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।


करिब २ घण्टे चले उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पत्रकार महासंघ के उपाध्यक्ष दिलिप थापा मगर ने अपने विचार रखते हुए कहा “पत्रकारोंको सदैव राष्ट्रहीत में निश्पक्ष रहकर कार्य करना चाहिए । नेपाल के अस्मिता बचाने के लिए समाज की आवाजको बुलंद करना अति आवश्य है, और हम पत्रकारोंका पहला कर्तव्य ही राष्ट्रवादको बुलंद करना है ।” 


कार्यक्रम में परिषद के नेपाल प्रभारी मा. स्नेह्पाल सिंह ने कहा “पत्रकार देश की चौथी अंग ही नही बल्की अभिन्न अंग है अतः नेपाल की खोई हुई अस्मिता अर्थात नेपालको पुनः हिन्दु राष्ट्र स्थापित करने में पत्रकार बन्धुओंका साथ अनिवार्य है ।
कार्यक्रम में जनकल्याण प्रतिष्ठान के सचिव महावीर घिरैया ने एकल बिद्यालय अभियान के बारे संक्षिप्त परिचय भी दियें ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here