नई दिल्ली : गुजरात चनाव से पहले आतंकवाद निरोधी दस्ता ‘एटीएस’ ने सूरत में आईएसआईएस की साजिश को नाकाम कर दिया है, जबकि गुजरात एटीएस की टीम ने सूरत से आईएसआईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
हालांकि एटीएस की ओर से जारी बयान के अनुसार कासिम को अंकलेश्वर और आबेद को सूरत से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकवादी 2008 में अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट में शामिल थे। दोनों यासीन भटकल के साथी हैं। एटीएस को दोनों के पास दो पेन ड्राइव भी मिली है।
हालांकि यह दोनों आतंकी अब्दुल अल फैजल और आईएसआईएस से प्रभावित थे। एटीएस के मुताबिक गुजरात चुनाव के दौरान दोनों आंतक फैलाना चाहते थे। इसके लिए दोनों ने अहमदाबाद में हमला करने की योजना बनाई थी। जिसके तहत इन्होंने खाडिया के एक मंदिर की रैकी भी की थी। जबकि कासिम मूल रूप से वड़ोदरा का रहने वाला है। लेकिन, पिछले कई सालों से सूरत के गोपीपुरा के ख्वाजा दागा दरगाह के पास रहता था। हालंकि वहीं आबेद अंकलेश्वर में रहता है और यहां के सरदार पटेल अस्पताल में नौकरी करता था। एटीएस के मुताबिक दोनों जमैका जाने वाले थे। फिलहाल दोनों से पुछताछ की जा रही है।
Source :ghamasan.com
No comments:
Post a Comment