नेपाल में धर्म परिवर्तन करने कराने बालों पर कानुनी शिकंजा - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 28 October 2017

नेपाल में धर्म परिवर्तन करने कराने बालों पर कानुनी शिकंजा

तिब्र गति से फैलता धर्म परिवर्तनको रोक्ने के लिए नेपाल सरकार ने कडा कानुन  बनाया है । २०६२/२०६३ के जन आन्दोलन पश्चात धर्म निरिपेक्ष की आड में नेपाल के अन्दर भयावह तौर से बढता धर्म परिवर्तनको अब संगीन अपराध माना जायेगा और इस में संलग्न अपराधीयोंको कडी
सजाका भागिदार बनना होगा ।


नेपाल सरकार ने धर्मपरिवर्तनको फौजदारी अपराध बनाने के पश्चात कानुन के एक दफा के मुताबिक कोई भी व्यक्ति/संगठन धर्मान्तरण में संलग्न अथवा प्रोत्साहन नहीं कर सकता  ।

धर्मान्तरण में संलग्न व्यक्तिको पाँच वर्ष कि कारावास सजाय और पचास हजार नेपाली रुपयों तक की जुर्माना कीे व्यवस्था किया गया है । विदेशी नागरिकोंको धर्मपरिवर्तन संलग्न देखा जाने पर कारावास काटने के सात दिन के अन्दर देशनिकाला किया जानेका प्रावधान है ।

लम्बे समय तक हिन्दू अधिराज्य के रूप में रहे नेपालको  धर्मनिरपेक्षता घोषणा करने के एक दशक बाद नयाँ संविधान घोषणा किया गया । नयाँ संविधान घोषणा के दो बर्ष बाद इस तरहका कानुन बनाया गया है । 
अनियन्त्रित एवं बढते  धर्मान्तरण से नेपाली मूल संस्कृति और सभ्यताको विनाश कर देश में धार्मिक उपनिवेशका खतरा बढा हुआ था । यह कोई एक धर्म, जात या समुदाय विशेष की समस्या नही बल्कि  सम्पूर्ण देश समस्या थी । यह कानुन से धर्मान्तर कुछ हद तक रूकने की आश  है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here