रोम। २१ साल की एक इटेलियन लड़की के साथ कुछ एसा हो रहा है, जो आपको दहला कर रख देगा। यह लड़कि एक दुर्लभ बीमारी से पीडि़त है। इस बीमारी की वजह से इस लड़की के माथे और हथेलियों से पसीने के रूप में खून बाहर आता है।
लड़की का इलाज कर रहे डा‘क्टरों का कहना है कि ‘सोते समय या कोई काम करते हुए बिना किसी कट या चोट के लड़की के शरीर से खून निकलने लगता है। डा‘क्टरों ने लड़की की इस बीमारी को ब्लड स्वेटिंग नाम दिया है। कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल रिपोर्ट्स भी लड़की की इस बीमारी की वजह को पकड़ने में नाकाम रही है।
इस बीमारी की वजह से लड़की खुद को समाज से कटा हुआ महसूस करने लगी है और तनावग्रस्त हो गई है। मेडिकल टेस्ट में आई रिपोर्ट का कहना है कि लड़की का ब्लड–क्ला‘टिंग फंक्शन नार्मल है। कनाडा के डाक्टर का कहना है कि ‘इतिहास में भी इस तरह की किसी बीमारी का कोई जिक्र नहीं मिलता। डाक्टर लड़की की दुर्लभ बीमारी की वजह तलाशने की कोशिश कर फिलहाल हार्ट और ब्लड प्रेशर का उपचार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment