3000 मस्जिदों को गिराया जायेगा - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 21 September 2017

3000 मस्जिदों को गिराया जायेगा

भारत की सीमा से सटे देश म्यांमार की सरकार ने एक चोकाने वाला फैसला लिया है . जी हाँ म्यांमार ने अपने देश में बनी 3000 मस्जिदों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है . मिडिया  सूत्रों से पता चला है की ये सब मस्जिदें बिना कानूनी लाइसेंस के बनाई गई थी . जिसके कारण म्यांमार प्रसाशन को इन्हें गिराना पड़ रहा है . म्यांमार के रखाइन प्रांत के अधिकारियों के मुताबिक़ ये सब मस्जिदें बिना स्वीकृति के बनाई गई थी, जिसके कारण प्रसाशन ने इन्हें गिराने के कानून को मंजूरी दे दी है .


रखाइन प्रांत के राज्यमंत्री कर्नल तेई लिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की देश में अवैध रूप से बनी इमारतों व मस्जिदों की संख्या बहुत बढ़ गई है. और लोग धर्म के नाम पर इन मस्जिदों, मदरसों का इस्तेमाल गैर विरोधी कामो में कर रहे है. इसलिए इन्हें गिराना आवश्यक हो गया है .

इस फैसले के बाद म्यांमार में काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है . क्योकि ये सभी इमारते ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाकों में है. और वहाँ रह रहे स्थानीय मुस्लमान इस फैसले का विरोध कर रहे है . स्थानीय मुस्लिम नेता माउंग बार ने मीडिया से बात करते हुए कहाँ की ये इमारते 2012 के दंगो से पीड़ित मुस्लिमों की है. अगर इन्हें गिरा दिया गया तो वहाँ रह रहे मुस्लमान कहा जायेंगे . और अगर मस्जिदों को ध्वस्त कर दिया जायेगा तो यहाँ रहने वाले मुस्लिम लोग नमाज कहा अदा करेगे.

स्थानीय लोगो ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा की प्रसाशन को ये फैसला पहले ही ले लेना चाहिए था .

और अवैध रूप से बनी इमारतों व मस्जिदों पर पहले ही रोक लगा देनी चाहिए थी . आपको बता दे की पिछले कुछ सालो में म्यांमार में मुस्लमानो की आबादी काफी तेजी से बढ़ी है . और इसके साथ ही मुस्लिम आबादी भी तेजी से बढ़ी है, और अवैध निर्माण भी तेजी से बढ़ रहा है . जिसके चलते म्यांमार सरकार ने ये फैसला लिया है .

Post Top Ad

Responsive Ads Here