– राजाराम दास
काठमाण्डू । हिन्दू स्वयंसेवक संघ नेपालद्वारा देशभर के आठ स्थानों में आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्ग २६ सितम्बर मंगलबार को सम्पन्न हुआ। देश के अलग अलग स्थानों में चल रहे इस शिविर में करिब ४०० से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण लिया।
काठमाण्डू स्थित वर्ग में मुख्य वकता एवं राष्ट्रिय प्रचारक श्री वेद प्रकाश ने समापन अवसर पर स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रहित में शक्ति संवद्र्धन किया जाना नितान्त आवश्यक हो गया है। जिसमें राष्ट्र हित निहित हो उसी का हमें अनुसरण करना चाहिए। शिक्षा वर्ग के समापन के बाद उन्होने सभी से आग्रह किया कि वे अपने–अपने क्षेत्र में जाकर संघ की शाखाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवाओं को आगे लाएं।
मुख्य अतिथी प्रा डा. कुलप्रसाद कोइराला ने भी उद्बोधन प्रदान किया तथा आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृष्णा थापा, केशव कोइराला ,भट्ट मिलन, आदि भी मौजूद थे।