– राजाराम दास,
काठमाण्डू । एकल अभियान की केन्द्रीय योजना कोर बैठक २२ सितम्बर से २३ सितम्बर को काठमाण्डू, कमल पोखरी स्थित महेश्वरी सदन में सम्पन्न हुई । जिसमें एकल अभियान के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्याम जी गुप्त, भारत के अध्यक्ष श्री बजरंगलाल बागडा जी, ग्राम संगठन प्रमुख श्री विरेन्द्र जी, एकल संस्थान, भारत के अध्यक्ष श्रीमती मञ्जु श्रीवास्तव जी, नेपाल प्रभारी श्री स्नेहपाल सिंह जी लगायत के सभी केन्द्रीय प्रतिनिधि, और अलग–अलग विषयों के केन्द्रीय प्रभारियों एवं एकल अभियान के संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।
मंच पर आसिन मा.श्याम जी गुप्त (दायाँ), श्री बजरंग लाल बागडा जी और श्री महावीर घिरैया जी |
बैठक का उद्घाटन एकल अभियान की केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष मा. बजरंगलाल बागड़ा जी ने किया और बैठक की प्रस्तावना और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अलग–अलग सत्रों में एकल अभियान के विषय प्रमुखों ने अपने–अपने क्षेत्र की योजना का विवरण प्रस्तुत किया और प्रस्तावित आगामी कार्ययोजना का विवरण दिया। एक सत्र में विशेष प्रयोगों की प्रस्तुति दी गई।
श्री बजरंग लाल जी अपने विचार रखते हुए . |
समापन सत्र में मा. श्यामजी गुप्त ने अपने संबोधन में कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिये सभी कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुये अभियान के सभी संगठनों, कार्यकर्ताओं के बीच समुचित संवाद, समन्वय आवश्यक ह ै। विस्तार के साथ–साथ गुणवत्ता और कार्यकर्ता निर्माण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये, जिसके लिये सभी को प्रयास करना चाहिये ताकि अभियान को अपेक्षित सफलता प्राप्त हो सके ।
डा.बिनोद कुमार चौधरी अपने विचार रखते हुए. |
समापन सत्र में नगर महिला समिति काठमाण्डू के पदाधिकारीगण, एकल विद्यालय अभियान नेपाल के पदाधिकारी के साथ ही साथ नेपाल राष्ट्र के सबसे बडे उद्योगपति और चौधरी ग्रुप के चेयरमैन डा. विनोद कुमार चौधरीको विशेष आमन्त्रित किया गया था। डा.चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा “मैं और मेरा पुरा परिवार सदैव इस एकल अभियान के साथ खडा रहेगा” । साथ ही साथ उन्होने नेपाल में चल रहे श्रीहरि कथा योजना और नवलपरासी जिला में संचालित सभी विद्यालयों की वित्तियभार निर्वहन करनेका वचन भी दिया ।