काठमाण्डू में प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय छात्रा वर्ग - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 August 2017

काठमाण्डू में प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय छात्रा वर्ग

प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद्, नेपाल का राष्ट्रीय छात्रा वर्ग भाद्र ३ गते शनिवार को काठमाण्डू कमलपोखरी स्थित अग्रवाल भवन में सम्पन्न हुआ। वर्ग के उद्घाटन समारोह में संघ के राष्ट्रिय प्रचारक मा. वेद प्रकाश जी, विहिप के नेपाल प्रभारी मा. स्नेहपाल सिंह जी, नेपाल सरकार के सचिव श्री खगराज बराल, त्रि.वि. के प्राध्यापक श्री रमेश ढुंगेल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सचिव व विस्तारिका सुश्री मोनिका चौधरी, प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामजी गौतम, महासचिव श्री रमेश कडेल, संगठन सचिव श्री नारायण प्रसाद ढकाल, छात्रा प्रमुख श्रीमती उर्मिला भट्ट ने माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। वर्ग में देश भर के करिब पाँच दर्जन से अधिक शिक्षार्थी छात्राओं ने भाग लिई थीं। 


प्रथम सत्र सैद्धांतिक भूमिका एख्ए एक परिचय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रामजी गौतम ने कहा कि परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य कर रही है। विद्यार्थी परिषद् रचनात्मक कार्यों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभाओं को एक नया मंच देती है तथा आंदोलनात्मक गतिविधियों के द्वारा उनके नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ ही समाज की घटनाओं से भी जुड़ा रहना चाहिए। मुख्य अतिथि खगराज बराल ने कहा “घर घर में संस्कार, संस्कृति स्वधर्म जेसै विषयों पर चर्चा होनी चाहिए” 


वर्ग के दुसरे दिन परिषद के अधिकारीगण के साथ साथ नेपाल पोलिस के डि आई जी सर्वेन्द्र खनाल के साथ साथ ही नेपाल सरकार एवं समाजिक क्षेत्रों के उच्च पदस्थ बौद्धिक महानुभावों ने शिक्षार्थीको सम्बोधित कियें । साथ ही साथ भाद्र ३ गते अर्थात वर्ग के अन्तिम दिन सुबह ७ बजे छात्रा दौड का आयोजन किया जायेगा। 


परिषद ने अपने स्थापनाकाल से ही छात्र–छात्राओं में देश प्रेम, स्वधर्म संरक्षण, छात्रहीत जेसै विषयों पर जागरुकता हेतु प्रशिक्षणका आयोजन करते आया हैं ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here