जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपालद्धारा संचालित एकल विद्यालय अभियान की अन्तरराष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन नारायणघाट स्थित नारायणी रिसोर्ट में सोमबारको सम्पन्न हुआ है । ११ अगस्त से शुरु हुआ यह सम्मेलन १४ अगस्त सोमबारको सम्पन्न हुआ है ।
विद्यालय दर्शन के क्रम मे डा. विनोद चौधरी के साथ एकल विद्यालय अभियान के कार्यकर्ता |
सम्मेलन में एकल अभियान की अन्तरराष्ट्रीय समन्वयकर्ता रमेश जी जैन सहित लन्दन से अनिल पुरी, ईटाली से विठ्ठल महेश्वरी लगायत विभिन्न देशों के सहयोगकर्ताओं के साथ साथ एकल अभियान के अन्तरराष्ट्रीय प्रभारी मा. श्याम जी गुप्त, एकल अभियान भारत के अध्यक्ष श्री बजरंगलाल बागडा, एकल विद्यालय फाउण्डेशन अफ ईन्डिया के महासचिव श्री रवी देव जी की मौजुदगी रही थी । सम्मेलन में नेपाल के सबसे बडे उद्योगपति डा. विनोद चौधरी की भी उपस्थिती रही थीं ।
सम्मेलन में विदेशी कार्यकर्ताओं के साथ साथ ही नेपाल के संच, जिला, अंचल व राष्ट्रीय स्तर के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही थी ।
सम्मेलन विशेषतः नेपाल में एकल विद्यालय विस्तार पर केन्द्रित रहा । हाल नेपाल में रहे २१०० विद्यालय की संख्याको बढाकर आनेबाले तिन बर्षों में ५००० पहुचानेका लक्ष्यको मध्यनजर रखते हुए व्यापक वार्तालाप हुआ है । नेपाल में एकल विद्यालय विस्तार के लिए उद्योगीपति डा.विनोद चौधरीका अग्रिनी भूमिका रहेगा बताया गया हैं । डा.विनोद चौधरी स्वयं ने भी अभियानको बहुत तिव्रगति में विस्तार करनेका विश्वास दिलायें । चौधरी ने अपने विचार रखते हुए, नेपाल की सभी क्षेत्रों के लोगोंको एकल अभियान में जुडने के लिए अपिल कियें ।