काठमाण्डू । गृहराज्य मन्त्री श्याम कुमार श्रेष्ठ ने शंका जताते हुए कहा “सैलानी के भेष में आई एस आतंकी नेपाल प्रवेश कर सकता है ।” नेपाल में सैलानी आगमन सम्बन्धि संयन्त्र कमजोर होने के कारण आपराधिक मनोवृत्ति के विदेशी सैलानी नेपाल प्रवेश कर रहा हो सकता है, उन्होने आशंका व्यक्त कियें ।
प्रेस सेन्टर रामेछापद्धारा जिला हेडक्वाटर मन्थली में आयोजित प्रेस कन्फ्रेन्स में बोलते हुए श्रेष्ठ ने कहा, ‘विदेशी सैलानी के रुप में नेपाल प्रवेश करने बाले लोगों के प्रवृति पर निगरानी रखने बाला मेकानिजम हमारे पास नही हैं । इसका फाईदा उठा आईएस के आतंकी नेपाल प्रवेश कररहा हो सकता हैं । आई एस आतंकी नेपालको आतंकी बारदातोंको अन्जाम देनेका का अड्डा बना सकता हैं’
नेपाल में अध्यागनमन कमजोर रहा बताते हुए श्रेष्ठ ने कहा “नेपाल आतंकवादी के लिए आतंकी खेल का अड्डा बन सकता है । इसी समस्या के समाधान हेतु अध्यागमन सम्बन्धी विधेयक आवश्यक रहा उन्होने बताया । देशको आतंकवादीयों के खेल मैदान बनने से बचाने के लिए अध्यागमन विधेयक निर्माणार्थ गृह मन्त्रालयको निर्देशन कर दिया गया उन्होने बतायें ।
राज्यमन्त्री श्रेष्ठ ने अपने कार्यकाल में गृहमन्त्रालय मार्फत अब तक नही हो सका परिणाममुखी कार्य कर दिखानेका बचन दिया ।
-satyasamachar.com में खबर है .