नारायणघाट में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन पश्चात एकल अभियान की एक दिवसीय चिन्तन बैठक सम्पन्न हुई । बैठक भाद्र १३ गते मंगलबारको एकल भवन, काठमाण्डू में सम्पन्न हुई ।
एकल भवन काठमांडू में आयोजित बैठक में उपस्थित महानुभाव |
बैठक में एकल के नेपाल प्रभारी मा.स्नेहपाल सिंह, अभियान प्रमुख श्री विरेन्द्र बुढाथोकी, महासचिव श्री सुनिल कुमार अग्रवाल, सचिव श्री महावीर घिराईया, राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री अमर सुब्बा, मूल्यांकन प्रमुख श्री अरविन्द साह, गतिविधि प्रमुख श्री अमरेन्द्र ठाकुर, श्री हरिकथा सत्संग समिति प्रभारी श्री लिलाराज खनाल, प्रशिक्षण टोली सदस्य सुश्री रितु लामा, राष्ट्रीय नगर महिला प्रमुख श्रीमती सरोज पंडित, पूर्वभाग नगर महिला प्रभारी श्रीमती सुनिता ठाकुर लगायत सह अभियान प्रमुख श्री उत्तम अधिकारी, मध्यभाग प्रमुख श्री खोम प्रसाद खनाल, श्री कृष्ण राउत, श्री महाबिर महतो के साथ ही साथ पूर्वभाग प्रशिक्षण प्रमुख श्री सुनिल खवास मौजुद थें ।
बैठक में सत्र लेते हुए श्री विरेन्द्र जी एवं महाबिर जी |
बैठक अन्तरराष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन समिक्षा विषय पर केन्द्रीत रहते हुए एकल अभियान के विद्यालय विस्तार, सामग्री वितरण, पूर्णकालिक योजना, मानधन, कार्यालय व्यवस्थापन जैसे विविध विषयों पर भी गहण चिन्तन हुआ ।
बैठक तिन सत्र में चला था । दुसरे सत्र में नगर महिला समिति काठमाण्डू के पदाधिकारीगण के मौजुदगी में स्वालम्बन, माँ यशोदा योजना अन्तर्गत चलाया जा रहा सेवा पात्र योजना विस्तार जैसे विषयों पर चर्चा हुई । नगर महिला समिति काठमाण्डू के तर्फ से अध्यक्षा श्रीमती बिमला बागडिया, सचिव श्रीमती सुनिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा घिराईया, वनयात्रा प्रमुख श्रीमती सुधा धनावत सहित महिला समिति की सम्पूर्ण पदाधिकारीगण उपस्थित थीं । सत्र के अन्त में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओंको समिति की तर्फ से उपहार वितरण किया गया ।
बैठक के समापन सत्र में विशेषतः आचार्योद्धारा प्राप्त जिज्ञासाओं पर चर्चा हुआ था । संध्या आरती पश्चात बैठक समापन हुआ था ।