
राजपा के शिर्षस्थ नेतागण एक ही मञ्च पर रहते समय एमाले कार्यकर्ताओं के मद्दत से राज्य पक्ष से ही हत्याका प्रयास हुआ आरोप राजपा ने लगाया है.
मिडिया से बात करते राजपा नेता राजेन्द्र महतो ने बताया ‘शान्तिपूर्ण विरोध सभाको भड्काने और दंगा करानेका प्रयास राज्य पक्ष से हुआ है । राजपा
के सभाको भड्काने के लिए एमाले ने कार्यकर्ताओंको तयार कर रखा था । वें लोगोंको उत्तेजित कर सभा उपर आक्रमण करवानेका योजना बना रखा था ।’
के सभाको भड्काने के लिए एमाले ने कार्यकर्ताओंको तयार कर रखा था । वें लोगोंको उत्तेजित कर सभा उपर आक्रमण करवानेका योजना बना रखा था ।’
बहुत बडा दुर्घटना से बचें है बताते हुए महतो ने कहा, ‘स्थानीय लोगोंकोे तत्काल ही योजना के बारे मे पता चल जाने की वजह से दुर्घटना होने से बचा । एमाले के कार्यकर्ताओं को प्रयोग करके सरकारने शिर्ष मधेशी नेताओं की हत्याका प्रयास किया था’
इधर महामन्त्री जितेन्द्र सोनल ने सभी नेतागण भाषण कर चुके अवस्था में प्रमुख नेता महन्थ ठाकुरको केन्द्रीत कर सभाको भड्काने का प्रयास किया गया । सोनल ने मिडिया से बात करते हुए कहा,‘हम सभी लोग भाषण कर चुके थें । ठाकुर जी बोलते समय अचानक गोली चलने लगा । हमारें सभाको भाडने और हिंसा कराने के लिए एमाले ने सुन्योजित रुप से कार्यकर्ताओंको परिचालन किया था । सभास्थल नजदिक ही एमाले ने प्रदर्शन करने की तयारी किया था ।’ सोनल ने राजपा के नेता सहित चार लोग बुरी तरह घायल हुआ और दर्जनोंको सामान्य चोट लगा बताया ।
आरोप यह भी है कि ये घटनाको नेपाल के कथित राष्ट्रिय मिडिया दबाने की कोसिस कि है । जानकारी के लिए बता दें की भारत के दार्जिलिंग मे चल रहे गोर्खालैंड आन्दोलन की पल पल की खबर रखने बाले नेपाली मिडिया नवलपरासी की यह घटना से अनभिज्ञ है । भारत मे चल रहे आन्दोलन की पल पल की खबर रखना और नेपाल के तराई में घटित घटनाको नही दिखाना कथित नेपाली राष्ट्रिय मिडियाका बिमार मानसिकताको दर्शाता है ।