
एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।"
जिसके बाद 21 जून को "
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया।11 दिसम्बर 2014 को
संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को "
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री
मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित
किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय
है।
इस पहल को कई वैश्विक नेताओं से समर्थन
मिला। सबसे पहले, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव का समर्थन किया। संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 177 से
अधिक देशों, कनाडा, चीन और मिस्र आदि ने इसका समर्थन किया
है। "अभी तक हुए किसी भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प के लिए यह सह
प्रायोजकों की सबसे अधिक संख्या है।" 11 दिसंबर 2014 को
193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 'योग
के अंतर्राष्ट्रीय दिवस' के रूप में 21 जून को मंजूरी
दे दी गयी।
संयुक्त राष्ट्र के घोषणा करने के बाद,
श्री
श्री रविशंकर ने नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते है कहा: "किसी भी
दर्शन, धर्म या संस्कृति के लिए राज्य के संरक्षण के बिना जीवित रहना बहुत
मुश्किल है। योग लगभग एक अनाथ की तरह अब तक अस्तित्व में था। अब संयुक्त राष्ट्र
द्वारा आधिकारिक मान्यता योग के लाभ को विश्वभर में फैलाएगी।"
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में हजारों लोगों के साथ
योग किया. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी योग प्रेमियों को लखनऊ की धरती से
प्रणाम. स्वस्थ मन के बाद जीने की कला योग से सीखने को मिलती है. लगातार हो रही
बारिश को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली कि बारिश आ जाए तो योग मैट का
कैसे प्रयोग हो लोगों ने बता दिया है. लखनऊ में लोगों का प्रयास अभिनंदनीय है. योग
दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है. तीन साल में योग सीखाने वाली जगहों की तादाद
बढ़ी है. भारत में भी योग को शिक्षा का उपक्रम बनाया गया है.फिटनेस भी ज्यादा
वेलनेस का योगदान होता है. योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. पीएम नरेंद्र मोदी
ने आगे कहा कि नमक होता तो थोड़ा सा है लेकिन पूरे शरीर की रचना में उसका महत्व
नकारा नहीं जा सकता. जीवन में नमक ना हो तो जीवन नहीं चलता. जैसा जीवन में नमक का
सार है, वैसा ही योग का स्थान हम बना सकते हैं. योग जीरो कॉस्ट इंश्योरेंस
है.
पीएम नरेंद्र मोदी 55000
लोगों के साथ योग कर किया. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी
मौजूद थे. इसके मद्देनज़र वहां कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी, हालांकि रुक-रुक
कर हो रही बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी भर गया है, जिसकी
वजह से योग के लिए की गई सारी तैयारियां ख़राब हो गईं,लेकिन लोग फिर
भी उत्साह के साथ मैदान में मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कनॉट प्लेस
के सेंट्रल पार्क से लेकर अमेरिका में न्यूयॉर्क तक योग दिवस मनाया गया. आयुष
मंत्रालय के मुताबिक- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों
का आयोजन किया गया. इसके अलावा 150 देशों में भारतीय मिशनों में भी इस
मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके साथ ही मिशनों के समन्वय के साथ पेरिस
में एफिल टावर, लंदन के ट्रैफल्गर स्क्वायर और न्यूयॉर्क के
सेंट्रल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का
आयोजन किया गया.