जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपाल के अंचल प्रशिक्षण टोली की बैठक सोमबार सम्पन्न हअआ । एकल भवण काठमाण्डौ में आयोजित वह बैठक वि.स.२०७४ जेष्ठ २२ गते सुबह ८ बजे से साम ५ बजे तक चला था । बैठक में एकल कार्ययुक्त नेपाल के १२ अंचलों के सभी प्रशिक्षण प्रमुखोंका उपस्थिति रहा साथ ही साथ बैठक में राष्ट्रिय प्रशिक्षण प्रमुख श्री अमर
सुब्बा, अभियान प्रमुख श्री विरेन्द्र बुढाथोकी, राष्ट्रिय प्रशिक्षण प्रभारी श्री टिका बहादुर पहारी, एवं विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के सन्त मार्ग निर्देशक मंडल के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री श्री १००८ श्री जगन्नाथ दास जी महाराज का विशेष उपस्थिति रहे थे ।
बैठक कि प्रथम सत्र विश्व हिन्दू परिषद नेपाल एवं जनकल्याण प्रतिष्ठान के नेपाल प्रभारी मा. स्नेहपाल सिंह जी के मार्ग दर्शन में शुरु हुआ था ।
सुब्बा, अभियान प्रमुख श्री विरेन्द्र बुढाथोकी, राष्ट्रिय प्रशिक्षण प्रभारी श्री टिका बहादुर पहारी, एवं विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के सन्त मार्ग निर्देशक मंडल के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री श्री १००८ श्री जगन्नाथ दास जी महाराज का विशेष उपस्थिति रहे थे ।
बैठक कि प्रथम सत्र विश्व हिन्दू परिषद नेपाल एवं जनकल्याण प्रतिष्ठान के नेपाल प्रभारी मा. स्नेहपाल सिंह जी के मार्ग दर्शन में शुरु हुआ था ।
बैठक में कार्य समिक्षा के साथ ही साथ आगामी कार्ययोजना की व्यापक चर्चा हुई । नैपूण्य वर्ग, पूरक वर्ग, अभ्यास वर्ग, लगायत के विविध विषयों पर गहण वार्तालाप हुआ ।
बैठक की अन्तिम सत्र में नगर महिला समिति काठमाण्डू के अध्यक्ष श्रीमती बिमला बागडिया, सचिव श्रीमती सुनिता अग्रवाल एवं सदस्य श्रीमती रिंकु खेतान की उपस्थिति में उपहार वितरणका कार्यक्रम भी रहा था । नगर महिला समिति की तरफ से उपहार वितरण का कार्यक्रम समय समय पर आयोजना होता रहता है । सचिव श्रीमती सुनिता अग्रवाल ने बताई ’ उपहार वितरण कार्यक्रमको अगामी दिनों भी जारी रखेंगे ’
बैठक पूर्णता मन्त्र पश्चात समाप्त हुआ था ।