जनकपुर में गंगा दशहरा कि रौनक - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 5 June 2017

जनकपुर में गंगा दशहरा कि रौनक



जनकपुरधाम/४ जुन,
गंगा दशहरा भव्यता के साथ मनाया गया । अगले वर्षों कि तरह इस वर्ष भी धार्मिक नगरी जनकपुरधाम में गंगा दशहरा अर्थात गंगा प्राकट्य उत्सव मनाया गया है । इसी दिन गंगा मैयाका धर्ती पर अवतरण हुआ था ऐसा धार्मिक विश्वास रहा है । इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष स्थानीय जलाशय को गंगा मैया के प्रतीक मानकर पूजा अर्चना किया जाता है ।
इसी अवसर पर जनकल्याण प्रतिष्ठान नेपाल, एकल विद्यालय अभियान ने जनकपुर के साथ साथ नेपाल के सभी नगरों (संच) में विशेष कार्यक्रम
आयोजन कर मनाया ।


इधर हिस्टोरिकल जनकपुर के आयोजन  में जनकपुर  स्थिति गंगा सागर में विशेष आरति किया गया था । तिन वर्ष पूर्व शुरू हूआ यह आरति का तिसरा वर्षगांठ के अवसर भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में बिहार बिजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थें । कार्यक्रम में स्थनीय लोगों की भारीमात्रा मे सहभागिता रहा था । गंगा सागर जनकपुर के मुख्य पोखरी मे से एक है । स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार राम आशिष यादब ने  तिन वर्ष पुर्व हिस्टोरिकल जनकपुर नाम के संस्था वनाकर गंगा सागर मे नित्य आरती आयोजन करते  आ रहा है । उनके प्रयास से जनकपुर के अन्य तालाव संरक्षण मे लोगों का सहभागिता बढा है ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here