
काठमांडू ३० मई । नेपाल सरकार ने दुसरे चरण के स्थानीय चुनाव २३ जुन मे करने की निर्णय करते ही राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल ने चुनाव तिथि मे फिर से बदलाव करने की मांग कर दि है । राजपा नेपाल ने प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ से मिलकर पाँच दिन बढाकर २७ जुन मे चुनाव करने कि प्रस्ताव किया है । प्रधानमन्त्री एवं मन्त्रिपरिषद् के कार्यालय सिंहदरबार मे सोमबार बैठा मन्त्रिपरिषद् बैठक ने आन्दोलनरत राष्ट्रिय जनता पार्टी की मांगको सम्बोधन करते हुए चुनाव मे सहभागी कराने हेतु
१४ जुन मे तय हुआ दुसरे चरणके स्थानीय चुनाव १० बाद २३ जुन मे करने की निर्णय किया है । राजपा नेता महेन्द्र राय यादव ने २३ जुन के दिन मुस्मिल समुदाय की रमजान के विषेश दिन होने के कारण २६ जुन रमजान कि समाप्ति पश्चात २७ जुन के दिन चुनाव करने के लिए प्रस्ताव किया गया उन्होने बताया ।
१४ जुन मे तय हुआ दुसरे चरणके स्थानीय चुनाव १० बाद २३ जुन मे करने की निर्णय किया है । राजपा नेता महेन्द्र राय यादव ने २३ जुन के दिन मुस्मिल समुदाय की रमजान के विषेश दिन होने के कारण २६ जुन रमजान कि समाप्ति पश्चात २७ जुन के दिन चुनाव करने के लिए प्रस्ताव किया गया उन्होने बताया ।
‘चुनाव २७ जुन मे होना चाहिए हमारा प्रस्ताव है’ एक कायक्रम मे बोलते हुए ‘५ दिन बाद २७ जुन मे चुनाव तिथि तय करने से मुस्लिम समुदाय की त्यौहार भी समाप्त हो गया रहेगा और चुनाव हेतु स्थिति भी बनचुका रहेगा । अतः २७ जुन मे चुनाव होना चाहिए ।’ राजपा नेता महेन्द्र राय यादव ने बताया ।
६ मधेसवादी राजनीतिक दल एक होकर बना राजपा नेपाल ने माग सम्बोधन नही हुआ तो कोई भी हालात मे चुनाव नही होने देगें कहकर आन्दोलन मे है । मधेशवादी दल मुस्लिम सामुदायको रिझानेके लिए भी ज्यादा जोडसोड से लगा है । जानकारी के लिए बता दें की मधेश मे मुस्लिम सामुदाय की जनसंख्या ज्यादा है ।