
स्तरीय नेता व कार्यकर्ता की भव्य उपस्थिति रहा था ।
कार्यक्रम में स्वागत मनव्य जिला उपाध्यक्ष दिपक कुमार साह ने दिया था । आगे बोलते हुए महासचिव खेमनाथ आचार्य ने‘राज्य पक्ष की अदुरर्शिता के कारण देश गम्भिर समस्या से जुझ रही, अबिलम्ब मधेशी की माग सम्बोधन कर देशको सही दिशा दे ’ उन्होनें बताया । साथ ही साथ देश की एकता और अखण्डताको कायम रखने की एक मात्र सूत्र हिन्दुत्व है उन्होने बताएँ । कार्यक्रम में हिन्दु राष्ट्र के पक्ष में वकालत करते हुए काशिन्द्र यादव ने बताय ‘हिन्दु राष्ट्र स्थापनार्थ काम करनेबालाें के साथ हिन्दु समाज हमेशा खडा रहेगा ।’
कार्यक्रम में वक्तागण त्रिभुवननाथ पाठक, ईन्द्र ओली लगायतके नेतागण अपने अपने विचार रखे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पशुनारायण चौधरी व उद्घोषण उपाध्यक्ष उपेन्द्र मिश्र ने किया था ।

कार्यक्रम के अन्त्य में पार्टी प्रवेश का कार्यक्रम चला था । दिपक कुमार साह के साथ साथ माओवादी केन्द्र के १०० से अधिक कार्यकर्ता नेपाल जनता पार्टी प्रवेश किया था । वैसे ही रामनाथ यादव के साथ उपेन्द्र यादव नेतृत्वके संघिय समाजवादी फोरम के २५ कार्यकर्ताओं ने पार्टी त्याग कर नेपाल जनता पार्टी प्रवेश किया था ।
