एच.एस.एस.का संघ शिक्षा वर्ग ज्येष्ठ १५ से - Terai Today

Breaking

A Multilingual News Blog.

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 8 May 2017

एच.एस.एस.का संघ शिक्षा वर्ग ज्येष्ठ १५ से


काठमाण्डौ ÷ हिन्दू स्वयंसेवक संघ का संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष आगामी १५ ज्येष्ठ से असार ५ तक विराटनगर में प्रारम्भ होगा । यह वर्ग विराटनगर, कटहरी स्थित अनुराग अगरबत्ती उद्योग मे आयोजन किया जा रहा है ।  के २० दिन तक चलने वाले इस वर्ग तैयारी को लिए सम्भाग प्रचारक श्री प्रह्लाद रेग्मी, सहराष्ट्रिय कार्यवाह  श्री महेन्द्र प्रसाद साह, जिला कार्यवाह ,ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया । स्थानीय स्वयं सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वर्गमे भाग लेने हेतु वर्ग प्रवेश शुल्क ८०० रुपैया साथ हि साथ दैनिक उपभोग्य सामग्री (तेल, मंजन, ब्रश, शिशा, कंगही, रेजर,साबुन, तन्ना, थाल, कचौरा, कलम,डायरी आदि),एवं पूर्ण गणवेश आवश्यक है । गणवेश वर्गमे सःशुल्क उपलब्ध रहेगा । साथ ही साथ स्थास्थ परिक्षण रिपोर्ट, २ प्रति अपने सामग्री की सूची । मूल्यवान चिजें जैसे सोने की चैन, मोवाईल,क्याम्रा, ल्यापटप आदि लाना वर्जित है । लाया जाने पर कार्यालयमे जमा कराना परेगा । अन्य आवश्यकताओं मे सामान्य के लिए डा. हेडगेवार जी की जीवनी अध्ययन कर आना, १० वीं क्लास उतिर्ण वा अध्ययनरत, १५ बर्ष पुरा हुआ एवं बिषेश प्रौढ के लिए ४० वर्ष से ६५ वर्ष के विचका होना अनिवार्य है ।आगे पढें

Post Top Ad

Responsive Ads Here