इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक राजस्थान की भाजपा सरकार ने जयपुर के स्कूली छात्रों और शिक्षकों को वहाँ चल रहे 'हिंदू मेले' में जाने का निर्देश दिया है. जयपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि की है कि जयपुर के सरकारी और निजी स्कूलों से बच्चों को मेले में भेजने को कहा गया है.
ये मेला हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है. ये संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा बताया जाता है. खबर के मुताबिक मेले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कुछ पुस्तिकाएं बांट रहे हैं, जिनमें लव जिहाद के बारे में बताया गया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक मेले में पर्चे भी बांटे जा रहे हैं जिनमें बताया गया है कि लव जिहाद के बारे में हिंदू परिवारों को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इनमें ये भी लिखा गया है कि लव जिहाद, जिहाद का एक सशक्त प्रकार है यहां भारत में मुगलों ने 1000 साल से चला रखा है. पर्चों में आमिर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान का उदाहरण दिया गया है.
No comments:
Post a Comment