BBC हिन्दी खबर के मुताबिक ईरान-इराक़ में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है. भूकंप का असर ईरान में अधिक है. इराक़ में अभी तक छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. ईरान से मिल रही रिपोर्टों के अनुसार इस भूकंप में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. कई शहरों और गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद है. भूकंप प्रभावित इलाके में कुछ सड़कें यातायात के लायक नहीं रह गई हैं और इस वजह से बचाव टीमों को वहां पहुंचने में समस्या आ रही है.
![]() |
इराक़ के हलाब्जा शहर की एक दुकान का दृश्य |
ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटके कई प्रांतों में महसूस किए गए. कुर्दिश टीवी का कहना है कि इराक़ी कुर्दिस्तान में कई लोग भूकंप की वजह से अपने घरों को छोड़कर भागे.
No comments:
Post a Comment