एजेन्सी । यहां की एक उद्यमी ने दुनिया का सबसे बड़ा ब्लाउज बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। 30 फीट ऊंचे और 44 फीट चौड़े इस ब्लाउज को अब गिनीज ने वर्ल्ड्स लार्जेस्ट ब्लाउज के रूप में मान्यता दे दी है। यह इतना बड़ा है कि इसने पूरी बिल्डिंग को ही ढंक लिया है। उद्यमी और विनय फैशन्स की प्रॉपराइटर अनुराधा ईश्वर ने इस ब्लाउज को बनाया है। वह बताती हैं कि इसे बनाना इतना आसान नहीं था। पांच लोगों ने 72 घंटों की मेहनत के बाद इसे बनाया है।
इस विशाल ब्लाउज को बनाने के लिए 280 मीटर लंबे कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल किया गया और इसमें 20 मीटर की ऑरेंज पाइपिंग लगाई गई है। बेंगलुरू के नगरभावी में स्थित सेंट सोफिया कॉन्वेंट हाई स्कूल में इस ब्लाउज को प्रदर्शित किया गया था। इसके लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया, यूनिवर्सल रिकॉर्ड्स फोरम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और अन्य रिकॉर्ड बुकों में इसे बतौर रिकॉर्ड शामिल किया गया है।
अनुराधा की इस प्रेरणा का मुख्य स्रोत उनके बेटे, विनय हैं, जो एक इंजीनियरिंग छात्र हैं। वह भी चार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने 42 मिनट में 173 ड्रैगन फ्लाई तस्वीरों के संग्रह के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बनया है। इसके अलावा सबसे छोटी क्रोच्ट मेट बनाने के बाद वह वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया और यूनिवर्सल रिकॉर्ड्स फोरम नेशनल रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment