काठमाण्डू ! नेपाल के धादिङ्ग जिले के गजुरी में शनिवार सुबह सप्तरी से काठमाण्डू जा रहे ना ६ ख १४६७ नम्बर की एक बस त्रिशुली नदी में पलट गई, जिसमें ३१ यात्रियों की मौत हो गई और बाँकी यात्रियों के खोजी कार्य जारी है ।
२० यात्रियों की सनाखत हुई है, जिसमेंं सप्तरी नेरेया निवासी २४ वर्षीय रामान्द यादव, २५ वर्षीय पार्वती यादव और तीन वर्षीय सुशन चौधरी, सप्तरी तिलाठी कोइलाडी गाउँपालिका–६ के ३५ वर्षीय सिसिपीकुमारी झा, वडा नम्बर ३ के ३८ वर्षीय रञ्जितकुमार झा, वडा नम्बर १ के ३३ वर्षीय अञ्जितकुमार झा, बोदेबर्साइन गाउँपालिका–२ के ६ वर्षीय आदित्य यादव, चन्द्ररेखा प्रणामी आदि के साथ–साथ भारत मधुवनी निबासी ममतादेवी ठाकुर भी है ।
हादसा में जिन्दा बचे १५ यात्रि मध्ये एक यात्रि के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब धादिङ्ग जिले के गजुरी इलाके में क्रा‘सिंग के पास एक मोड़ पर बस अनियन्त्रित होकर नदी में पलट गई। बस में क्षमता से अधिक लोग थे । बस नेपाल के सप्तरी से राजधानी काठमाण्डू जा रही थी ।
हादसे की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद ही नेपाली सेना, प्रहरी और सशस्त्र बल बचाव कार्य में जुट गए थे ।
दुर्घटना के चंद घंटों के भीतर नेपाल सरकार ने घटना के तहकिकात के लिए समिति बनाया और घोषणा की कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment